Pakistani Drama

कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा - TopLyricsSite.com
Corona Virus

कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा

Coronavirus india
Written by TopLyricsSite

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में मौत का तांडव मचाने वाले कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा.
चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण 159 से अधिक देशों तक पहुंच चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वायरस से संक्रमित 1,84,976 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है जबकि इस कारण 7,500 मौतें भी दर्ज की गई हैं.
सारी दुनिया की सरकारें इसे अत्यंत गंभीरता से ले रही हैं, और सभी देशों की मेडिकल टीमें दिन रात अथक परिश्रम कर के इस से लड़ रही हैं.
जानकारों के अनुसार इसके संक्रमण को रोकना बहुत ज़रूरी है, अन्यथा यह बड़ा ही वीभत्स रूप ले सकता है, और इटली जैसे देशों में क़हर बरपा कर ही चुका है.

भारत में अभी कोरोना से संक्रमण के मामलों की संख्या 341 है. राज्यों से अभी ताजा आंकड़े नहीं मिले हैं. पहले के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मामलों में 283भारतीय और 41 विदेशी नागरिक हैं. कोरोना ने अब तक 170 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. केरल में 33 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि, इनमें से 3 लोगों का इलाज हो चुका है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी सार्क देशों के प्रमुखों से इस विषय पर चर्चा की और मिल कर इसका मुक़ाबलाकरने पर सहमति व्यक्त की.

इटली में 27,980 लोग जानलेवा वायरस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
कोरोना से दुनिया भर में अब तक 13,068 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
ईरान में अब तक कोरोना से 1556 और दक्षिण कोरिया में 104 लोगों की मौत हो चुकी.
सिर्फ इटली में ही अब तक कोरोना से 4825 लोगों की मौत हो गयी है..
चीन में अब तक कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 81,054 हो गयी है.
चीन में अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 3261 हो गयी है..
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,08,257 के पार चली गयी है.
उम्मीद यही की जा रही है कि जितनी जल्दी हो सकेगा इसका इलाज ढूंढ निकाला जायेगा, कुछ संक्रमित लोगों के पूर्णतः स्वस्थ होने की खबरें भी उत्साहवर्द्धक हैं.

About the author

TopLyricsSite